भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने हाल ही में एक नए ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 1 रुपया ज्यादा देकर अपने प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक के लिए बढ़ा सकते हैं. साथ में आपको 56 GB 4जी इंटरनेट भी फ्री में मिलेगा.
INDIA: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसके तहत सिर्फ 1 रुपया ज्यादा देकर कस्टमर को 56GB 4G इंटरनेट और 28 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी का लाभ मिल सकेगा.
आइये अब हम जानते हैं ये सब कैसे होगा
हम बात कर रहे हैं जियो के 598 रुपये और 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की.
इन दोनों रिचार्ज प्लान में मात्र 1 रुपये का अंतर है. पहली नजर में तो कस्टमर को भी लगेगा कि 1 रुपया ज्यादा देने से कुछ खास बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. लेकिन ये 1 रुपये के डिफ्रेंस से ही आपको 56 GB 4G Internet 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल पाएगा !
जियो के 598 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी मात्र 56 दिन है.
इस प्लान को एक्टिवेट कराने पर ग्राहकों को रोजाना 2GB हाई स्पीड 4G डाटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है. इसके साथ ही कंपनी बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के Jio Apps सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी फ्री देती है.
ये भी पढ़ें 👇
वहीं, जियो के 599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोजाना 2GB हाई स्पीड 4G इंटरनेट, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की रहती है. इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलता है.
इन दोनों में अंतर साफ है. यानी आप सिर्फ 1 रुपया ज्यादा देकर 28 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी और 56GB इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं.
आइए अब जानते हैं जिओ के कुछ खास प्लान के बारे में.
1. 598 रुपये में 56 दिन रोजाना 2 GB टोटल 112 GB
2. 599 रुपये में 84 दिन रोजाना 2 GB टोटल 168 GB
3. 2599 रुपये में 365 दिन रोजाना 2 GB टोटल 740 GB +10GB
4. 2399 रुपये में 365 दिन रोजाना 2 GB टोटल 730 GB
5. 444 रुपये में 56 दिन रोजाना 2 GB टोटल 112 GB
6.249 रुपये में 28 दिन रोजाना 2 GB टोटल 56 GB
7. 777 रुपये में 84 दिन रोजाना 1.5 GB टोटल 131GB+5GB
8. 2121 रुपये में 336 दिन रोजाना 1.5 GB टोटल 504 GB
9. 555 रुपये में 84 दिन रोजाना 1.5 GB टोटल 126 GB
10.399 रुपये में 56 दिन रोजाना 1.5 GB टोटल 84 GB
11.199 रुपये में 28 दिन रोजाना 1.5 GB टोटल 42 GB
12.149 रुपये में 24 दिन रोजाना 1 GB टोटल 24 GB
13. 401 रुपये में 28 दिन रोजाना 3 GB टोटल 90 GB +6 GB
14. 999 रुपये में 84 दिन रोजाना 3 GB टोटल 252 GB
15. 349 रुपये में 28 दिन रोजाना 3 GB टोटल 84 GB
0 टिप्पणियाँ