लॉकडाउन: CM अरविंद केजरीवाल ने 3 मई तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन।
दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान किया है. दिल्ली में छोटी अवधि के लिए लगाए लॉकडाउन के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात चिंताजनक बने हुए हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला लिया.
CM ने कहा, ‘सभी ने लॉकडाउन को बढ़ाने की सलाह दी. ये एक तरह से आखिरी हथियार है कोरोना से लड़ने के लिए, लेकिन जिस तरह राजधानी में कोरोना बढ़ रहा है हमें उसको देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना पड़ रहा है. इसलिए अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.’ लॉकडाउन के हालिया एक्सटेंशन के दौरान गाइडलाइंस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
केजरीवाल ने ऑक्सीजन की किल्लत का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि हमे 480 टन ऑक्सीजन अलॉट किया गया है, लेकिन अभी ये मिल नहीं पा रहा है, हालांकि ये उम्मीद जताई की ऑक्सीजन को लेकर दिक्कत कम हो जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को अभी 700 टन की जरूरत है. इस हिसाब से आपूर्ति अभी नहीं हो पा रही है.
दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने की दर यानी पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर चल रहा है. दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा हर रोज लगातार बढ़ता जा रहा है. आपको बता दें के दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए हैं। और 357 मौतें हुई हैं। यह कारण है कि दिल्ली सरकार को यह निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ा है।
0 टिप्पणियाँ