झारखण्ड में 22 अप्रैल से लागू होगा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नें की इस की घोषणा
सीएम ने कहा के कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा.
एक साथ पांच से अधिक लोगों का कहीं भी जमा होना प्रतिबंधित रहेगा.
नयी गाइडलाइंस के तहत कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी.
धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी.
आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी.
भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे.
कोरोना पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
कोरोना महामारी की चेन को तोड़कर उस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 22 से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान ये रियायतें दी गयी हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसकी चेन को तोड़ना आवश्यक है. झारखंड एक गरीब राज्य है एवं हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाये.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जनभागीदारी से ही रोका जा सकेगा. ऐसे में आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य को छोड़कर कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकलें.
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकार ने कुछ छूट भी दी हैं और कुछ पर पाबंदियां भी लगाई हैं.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सभी कड़ाई से अनुपालन करें.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से ही रोका जा सकेगा. ऐसे में आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें.
कोरोना महामारी की चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 22 से 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी.
भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे.
कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी.
धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी.
कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा.
5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एक साथ जमा होना वर्जित रहेगा.
जीवन व जीविका बचाने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसकी चेन को तोड़ना आवश्यक है. झारखंड एक गरीब राज्य है एवं हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाये. इसे ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सभी द्वारा अनुपालन किया जायेगा.
झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दिनों हेमंत सोरेन सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं. इसके तहत अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिये गये हैं. सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. शादी में भी अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. पहले 200 लोगों के शामिल होने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन कोरोना की भयावहता को देखते हुए इसकी सीमा कम कर दी गयी है. एक माह बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद सरकार निर्णय लेगी.
0 टिप्पणियाँ