बिहार में 15 मई तक के लिए लगा नाइट कर्फ्यू,
बिहार :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए 15 मई तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।
रात 9 बजे से सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसेट मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक करने के बाद कोरोना नियंत्रण के लिए ये कदम उठाया
पटना
नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक करने के बाद ये कदम उठाया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के बाहर रह रहे बिहार वासियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने राज्य बिहार लौट आएं।
नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान समेत अन्य शिक्षण संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे।
और साथ ही 15 मई तक बिहार में कोई परीक्षा भी नहीं होगी ।
सिनेमा हॉल, स्टेडियम, जिम, पर्यटन स्थल भी बंद रहेंगे ।
जरूरी सेवा से जुड़े दफ्तर को छोड़कर सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक बंद हो जाएंगे। केवल 33 फीसदी कर्मचारी ही कार्यालय आएंगे ।
अब शाम 6 बजे तक ही राशन दुकान, फल मंडी, कपड़ा दुकान खुलेंगे ।
रेस्टोरेंट, ढाबा में बैठकर अब खाना नहीं खा सकेंगे , होम डिलिवरी चालू रहेगी। होम डिलिवरी भी रात 9 बजे तक ही डिलिवरी कर सकेंगे।
15 मई तक सभी स्कूल, धार्मिक संस्थान भी बंद रहेंगे
किसी भी किस्म का आयोजन सार्वजनिक स्थान पर नहीं कर सकेंगे ।
शादी में सिर्फ 100 लोगों को ही जाने की इजाजत होगी ।
ये भी पढ़ें 👇
जरूरी सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं रहेगा ।
बैंक, पुलिस, स्वास्थ्य, डाक, परिवहन, एंबुलेंस, फायर आदि सब खुले रहेंगे ।
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले जगहों को चिन्हित करके कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा ।
यहां तरह की दवाइयों का इंतजाम किया जाएगा ।
अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर दवा भी मुहैया कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👇
होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की भी मॉनीटरिंग होगी ।
हर दिन इनकी देख भाल की जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा जो लोग भी बिहार के बाहर हैं वे लोग जल्द घर लौट आएं।
जितना देर करेंगे उतनी ही परेशानी होगी।
राज्य के सभी डॉक्टर जो कोरोना में ड्यूटी कर रहे हैं उन सभी को एक माह का अतिरिक्त वेतन मिलेगा यानी 13 महीने का ।
0 टिप्पणियाँ